बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से गूंजा गांव एकंगरसराय में सड़क हादसे में हुई थी मौत, एक गंभीर करायपरसुराय, निज संवाददाता। एकंगरसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम कचरा वाहन से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी थी। तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मृतक करायपरसुराय थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर कुमार, रंजीत यादव का 22 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार है। जख्मी सिकंदर यादव के पुत्र मनोज कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दो युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। शुक्रवार को शव पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गयी। ग्रामीणों ने बताया कि चंदेश्वर अपने दोस्तों के साथ अपनी बहन के घर पटना जिला के कादिलगंज गांव जा रहा ...