किशनगंज, जुलाई 2 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना के शिकार हुए शिबू व आलोक की दर्दनाक मौत को लेकर परिजन काफी सदमा में हैं। शिबू की पत्नी सपना देवी की आंसू नहीं रूक रहा है। असमय इस घटना से वो काफी मर्मांहत है। मृतक शिबू की शादी दो वर्ष पूर्व ही सपना देवी से हुई थी। शिबू परिवार में अकेले व्यक्ति था जो माता पिता सहित छह सदस्यों का परिवार राजमिस्त्री का काम कर दिन गुजर बसर कर रहे थे। ठीक इसी प्रकार आलोक जो अविवाहित थे, अपना माता पिता का भरण पोषण राज मिस्त्री के सहारे करते थे। दोनो चाचा भतीजे की एक साथ हुई मौत को लेकर पूरे परिवार में मातम पसरा है। बताते चले कि बीते सोमवार सुबह घर से काम के लिए दोनो चाचा भतीजा काम के लिए बाइक पर सवार होकर नौकट्टा गांव के लिए निकले थे तेज ...