प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 4 -- मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के बभनपुर मोहल्ला निवासी नन्हें बाबू के 22 वर्षीय बेटे शिवम सोनकर मंगलवार को अपनी नानी के निधन पर अंतिम संस्कार में शामिल होने अपने 21 वर्षीय साथी करन के साथ गया था। कौशाम्बी के कसोरिया में नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटते समय मानिकपुर के मऊदारा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लाए गए तो परिजनों ने देरशाम अंतिम संस्कार किया। देर रात करीब आठ बजे कौशाम्बी के भाजपा के पूर्व सांसद विनोद सोनकर मृतकों के घर पहुंचे। शिवम की मां आशा देवी, करन की मां विमला देवी और अन्य परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोछते हुए संवेदना जताई। सांसद के साथ रहे मानिकपुर नगर पंचायत प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिम्पू ने मृतक परिवारों की हर संभव मदद करने को...