सीतापुर, सितम्बर 7 -- बिसवां देहात, संवाददाता। मानपुर इलाके के चमारनपुरवा में तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव में एक साथ हुई दो मौतों के बाद माहौल गमगीन है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना में मृतक मोहित अपने पिता की इकलौती संतान था। वह घर में अकेला कमाने वाला था। मोहित की मौत के बाद उसके परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। बच्चों के सिर से बाप का साया हमेशा हमेशा के लिए उठ गया। उसकी सात वर्षीय पुत्री अंशिका और चार वर्षीय पुत्र अंकुर राज हैं। दोनों देर शाम तक अपने पिता के वापस घर आने की आस देखते रहे। कुछ कुछ देर के बाद परिवार के लोगों से जाकर पूछते रहे कि पापा कहां गए और कब लौटकर आएंगे। दोनों बच्चों की हालत देखकर गां...