कोडरमा, फरवरी 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित जगुआर शो रूम के मालिक अशोक यादव पर चोरी के संदेह पर दो युवकों की पीटाई करने के आरोप में तिलैया पुलिस ने सोमवार को अशोक यादव पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर अन्य लोगों को पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। बता दें कि रविवार को चोरी के संदेह पर कचरा चुनने वाले दो युवक की बांधकर पिटाई करने के मामले में वीडियो वायरल होने व बाद में पीड़ित हसन सिद्धिकी व सैफ सिद्धिकी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था। आवेदन में बताया कि झुमरीतिलैया के बाइपास स्थित जगुआर शो रूम के पीछे रखे कचरे के ढेर के पास वे व उसका भाई शौच करने गया हुआ था। इसी बीच शो रूम के मालिक अशोक यादव वहां पहुंचे और उनपर बैटरी चो...