रुडकी, फरवरी 11 -- करीब एक वर्ष पूर्व 29 दिसंबर 2023 को लंढौरा कस्बे के मोहल्ला किलां निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र आकाश घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। एक वर्ष से अधिक का समय बीतने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं, डोली शर्मा निवासी मोहल्ला लालबाड़ा भगवती कॉलोनी ने मार्च 2023 में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका पुत्र शिवम शर्मा घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि क्षेत्र से लापता दोनों युवकों की गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...