रुडकी, अप्रैल 17 -- ढंडेरा गांव निवासी एक व्यक्ति से गांव के दो युवकों और उनकी मां पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिविल लाइंस कोतवाली के गांव ढंडेरा निवासी बिजेंन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की सुबह अपने घर में बैठा था। आरोप है कि इसी बीच गांव के दो युवक और उनकी मां घर में घुस आई। उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पीड़ित का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...