पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानान्तरण को लेकर नाराजगी झेल रहे शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा नई पहल की गई है। इसके तहत दो या दो से अधिक अधिकतम दस शिक्षक अपना समूह बनाकर अपना स्थानान्तरण करा सकते हैं। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव ने डीईओ को पत्र जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्रा ने शिक्षकों को स्वयं स्थानांतरण करने की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में विभागीय दिशानिर्देश जारी कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह भी देखा गया है कि शिक्षकों का 400 किलोमीटर की दूरी से 30 किलोमीटर की दूरी पर पदस्थापन होने के बावजूद वे संतुष्ट नहीं हैं और उनके द्वारा विभिन्न स्तर पर शिक...