भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने सोमवार को स्टेशन के पार्सल कार्यालय के पास एक मोबाइल बरामद किया। आरपीएफ इंसपेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि दोपहर में ट्रेन संख्या 22947 में मंजूषा पेंटिंग और एक एयर हिटर लावारिस मिला था। जिसे सुरक्षित कार्यलय में रखा गया। कुछ देर बाद कहलगांव निवासी बादल सिंह अपना समान खोजते हुए कार्यलय पहुंचे। जिसे पूछताछ कर सही पाये जाने पर सामान वापस कर दिया गया। इसके बाद मोबाइल को कार्यलय में लाया गया। कुछ देर बाद मिरजानहाट निवासी रेखा कुमारी ने खोए मोबाइल के लिए संपर्क किया। पूछताछ के बाद सही पाए जाने पर महिला को मोबाइल वापस कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...