देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान दो यात्रियों की छूटी मोबाईल आरपीएफ ने लौटा दी है। बताया जाता है कि रांची न्यू एजी कॉलोनी कडरू निवासी अर्जुन चौधरी मधुपुर स्टेशन में उतर गए, लेकिन उनकी एंड्राइड मोबाईल ट्रेन में छूट गयी। ट्रेन में ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने मोबाईल बरामद कर आरपीएफ को सौंप दी। पहचान कराने के बाद उसे सौंप दी गयी। जबकि उसी ट्रेन में बिहार पटना के सक्सोहरा के लक्ष्मीपुर निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार की 22 हजार रुपए कीमत की मोबाईल ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन में ही छूट गयी। ड्यूटी स्टाफ ने मोबाइल बरामद कर आरपीएफ को सौंप दी। आरपीएफ ने यात्री की पहचान कर मोबाईल सौंप दी। मदद के लिए यात्रियों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...