बहराइच, अक्टूबर 1 -- फखरपुर/तेजवापुर। कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम मंझारा तौकली के विभिन्न मजरों में भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। हमले कई मजरों में हो रहे हैं। इससे सभी खौफ में हैं। उधर मृतकों के परिजनों का रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को हमले में दो मौतों और तीन लोगों के घायल होने की खबर पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने वनकर्मियों को दौड़ा लिया। काम्बिंग कर रही टीम को गांव के बाहर कर दिया। मौके की नजाकत देख वनकर्मी भाग गए। उधर बहराइच जिले से गए अफसरों की टीम के वाहनों पर लाठी डंडे बरसाकर तोड़फोड़ की, शीशे पूरी तरह तोड़ दिए गए। और गांव की नाकेबंदी कर दी। हंगामे पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य से किसी तरह ग्रामीणों को समझाया तो शाम चार बजे के बाद वनकर्मियों को गांव के आसपास आने दिया गया। टूटी ...