देहरादून, अक्टूबर 13 -- रुड़की। कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात सोनाली पार्क के पास गश्त के दौरान दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों सलमान निवासी भारत नगर और समीर निवासी गुलाब नगर के कब्जे से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, 10 मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद हुई। पूछताछ में दोनों ने कई मोबाइल छीनने की वारदातों का कबूलनामा किया। उन्होंने बताया कि एक आईफोन-13 बेचकर 10 हजार रुपये हासिल किए थे। स्कूटी की डिग्गी से 10 मोबाइल फोन मिले, जिन्हें राहगीरों से छीना गया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...