बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। समुदाय विशेष के साइबर ठगों ने फार्मासिस्ट का ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन कराने और उसके नाम पर फर्जी खाते खुलवाने में बटलर प्लाजा के दो मोबाइल मैकेनिकों के नाम भी सामने आए हैं। पीड़ित ने आरोपियों पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का भी शक जताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिशारतगंज निवासी फार्मासिस्ट अमरीश गोस्वामी का आरोप है कि शहबाजपुर के समीर व आसिफ के अलावा बटलर प्लाजा के अनस कुरैशी और इमरान ने ब्रेनवॉश कर उन्हें फंसा लिया। आरोपियों ने उनका धर्म परिवर्तन कराया और उनके आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर मुंबई में 14 बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगी में इस्तेमाल किया। इसके चलते उन्हें पश्चिम बंगाल में जेल भी जाना पड़ा। अमरीश के मुताबिक अनस कुरैशी और इमरान बटलर प्लाजा में मोबाइल रिपेयरिंग करते हैं...