अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में युवक को जेल भेजने के दौरान हेड मुंशी ने उसके दो मोबाइल फोन मालखाने में जमा न करके हड़प लिए। उनका कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं किया। जेल से जमानत पर बाहर आकर युवक ने जब फोन मांगे तो मुंशी ने इन्कार कर दिया। अब अदालत ने संज्ञान लेते हुए हेड मुंशी को 24 जुलाई को तलब किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप कौशिक ने बताया कि 27 जून 2019 को सासनीगेट क्षेत्र में रहने वाले राजकुमार की पत्नी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसमें ससुरालियों ने राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। वह थाने में सूचना देने पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तलाशी में उसके पास दो फोन मिले थे, जिनको थाने के मुंशी शेखर सिंह ने जमा कर लिया। राजकुमार के...