बरेली, फरवरी 2 -- इज्जतनगर में एक ही तारीख में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों के साथ मोबाइल छिनैती की दो घटनाएं हुईं लेकिन पुलिस ने उन्हें दर्ज करने में खेल कर दिया। क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने दो घटनाओं की एक साथ ही रिपोर्ट दर्ज कर ली। मुड़िया अहमदनगर निवासी रोहित पटेल का कहना है कि 31 जनवरी को वह खाना खाने के बाद रात करीब नौ बजे कूर्मांचलनगर में टहल रहे थे। जब वह विधायक डॉ. अरुण कुमार के पेट्रोलपंप से करीब 50 मीटर की दूरी पर पहुंचे तो सफेद अपाचे बाइक पर आए दो युवक उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। वहां से भागने के बाद आरोपियों ने अवंतिका सनसिटी विस्तार निवासी मुकेश कुमार का भी मोबाइल छीन लिया। उन दोनों लोगों ने मिलकर बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन पकड़ने में नाकाम रहे। इसके बाद उन लोगों ने इज्जतनगर थाने में शिकायत की तो पुलिस न...