अररिया, फरवरी 13 -- फारबिसगंज, निज संवाददातामंगलवार की रात 9:40 बजे फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के दो यात्रियों से दो मोबाइल चोर ने मोबाइल छीनकर ट्रेन से स्टेशन पर छलांग लगा दी। फिर क्या था बड़ी संख्या में यात्री उसके साथ ही नीचे उतरकर उसकी धुलाई शुरू कर दी। इस दौरान पूरे अफरा तफरी का माहौल मच गया। जहां एक तरफ सीमांचल ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी वहीं दोनों चोर को दर्जनों की संख्या में लोग काफी पिटाई कर रहे थे। स्थिति यह थी की मौके पर पहुंचे दो आरपीएफ कर्मी भी सिर्फ मूकदर्शक की भूमिका में थे। इस दौरान पूरे प्लेटफार्म पर उहा पोहा की स्थिति बनी रही। जो जहां थे वहीं से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सबसे बड़ी बात की किस यात्री का मोबाइल चोरी की गई और दोनों चोर ...