गढ़वा, मई 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रंका थानांतर्गत बांदु गांव के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक पलामू जिलांतर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन गांव निवासी देवधारी सिंह का पुत्र 23 वर्षीय सत्यनारायण सिंह के शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज या। वहीं घायल भंडरिया थाना क्षेत्र के जनेवा गांव निवासी प्रयाग सिंह का पुत्र सुशील कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने मामा के घर जनेवा गांव गया था। वहां से अपने ममेरा भाई सुशील कुमार के साथ घूमने के लिए रंका के बांदु गांव की ओर गया था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। दोनों घायलों को रंका सामुदायि...