गोड्डा, मई 19 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के गोड्डा पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग होली फैमिली के समीप बुलेट मोटरसाइकिल एवं अपाची मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में पाकुड़ जिला के बेलपाहडी गांव निवासी हीरालाल यादव 29 वर्षीय बुलेट चालक की जांघ टूट गया है। वही गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के तपसो गांव निवासी सत्यम कुमार यादव 23 वर्षीय अपाची चालक को वांया हांथ मे हलकी-फुलकी चोट आई है। घायल दोनों युवक को पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटना कर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।जहां उपस्थित डॉक्टर पायल मंडल ने स्वास्थ्य उपचार के बाद हीरालाल यादव की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठाकुरगंगटी गांव निवासी घर से मोबाइल बना...