बोकारो, दिसम्बर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 संथालडीह वीरटांड में सोमवार को साढ़े तीन बजे के करीब दो मोटर साइकिल की जोरदार भींडत से एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि एक मोटर साइकिल में जबरदस्त आग लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर पिंड्राजोरा पुलिस ने घायल को इलाज को लेकर सदर अस्पताल भर्ती कराया वही दूसरे व्यक्ति को स्थानीय लोगों की ओर से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसर दोनों मोटरसाइकिल तेज गति से आमने-सामने से टकराया। पुरूलिया निवासी आनंदा मैत्री पुरूलिया से बोकारो की ओर आ रहे थे। वही पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के संथालडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गुड्डू सिंह की सड़क पार करने के दौरान जोरदार टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...