गढ़वा, दिसम्बर 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रमना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामगढ़ गांव निवासी सुदामा पासवान के पुत्र मुकेश पासवान के रूप में हुई है। मुकेश बुधवार की रात बाजार से घर लौट रहा था। उसी दौरान मडवनिया गांव स्थित पंचायत भवन के पास एक अन्य मोटरसाइकिल से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मुकेश को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया, लेकिन गहरी चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रमना थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर ...