गढ़वा, जून 3 -- रंका। मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग हादसों में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रंका-रमकंडा मार्ग पर मानपुर गांव के समीप दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर में मानपुर गांव निवासी सैफुल्लाह अंसारी, उसका साढ़े चार वर्षीय पुत्र अयान रजा और मनसुख अंसारी घायल हो गया। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पुरेगाड़ा गांव निवासी पप्पू ठाकुर और उसकी बहन अनिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी रंका बाजार में दैनिक उपयोग की सामग्री की खरीद करने और इलाज के लिए रंका आ रहे थे । वहीं दूसरी घटना रंका-गोदरमाना मार्ग पर लरकोरिया के समीप घटी। जहां अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल से रंका बाजार आ रहे दमारन गांव निवासी श्रवण...