रुडकी, सितम्बर 22 -- डौसनी में रेलवे फ्लाईओवर पर किसी वाहन ने रविवार को बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इसमें सीधड़ू गांव के 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही दूसरे वाहन चालक पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। तहरीर के अनुसार अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है। दुर्घटना के जिम्मेदार ट्रक व उसके चालक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...