गोड्डा, अगस्त 14 -- महागामा। हनवारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। यह हादसा एक पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में एक-दूसरे की ओर आ रहे थे और नियंत्रण खो बैठने से टकरा गए। हादसे में घायल हुए एक युवक की पहचान बसंतराय थाना क्षेत्र के परवत्ता गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं, दूसरा युवक हनवारा थाना क्षेत्र के घुठियानी गांव का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, घुठियानी गांव के युवक को नाक में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरे युवक को शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है।घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास भे...