चंदौली, अप्रैल 21 -- चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर जसौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर दो मैजिक वाहन में चार मवेशी बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर कारवाई की जा रही है। इस क्रम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह अपने हमराहियों के साथ इलिया मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की दो पिकअप में मवेशी लादकर अलीनगर की तरफ से चंदौली के रास्ते बिहार जा रहा है। इसपर उपनिरीक्षक ने टीम के साथ जसौली गांव के समीप हाइवे मुख्य मार्ग आरती मील के सामने वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ ही देर बाद चंदौली के तरफ से दो पिकप तेज रफ्तार से आती दिखायी दी। मुख्य सड़क का रास्ता अवरुद्ध कर वाहनों को ...