संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के छितही गांव में आयोजित आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन छह में दो मैच लगातार जीतकर महराजगंज की टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह बनाई। इस दौरान खेल प्रेमियों ने लोगों का जमकर उत्साहवर्धन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। महराजगंज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 91 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में उतरी पौली की टीम 8 विकेट गंवाकर केवल 84 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद सेमरियावां और कुशहवा के बीच हुए मैच में सेमरियावां ने आठ ओवर में 63 रन बनाए। कुशहवा की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर मैच जीत लिया। अन्य मैच में कुशहवा ने महराजगंज के सामने आठ ओवर में 102 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में महारजगंज की टीम ने मात्र छह ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर तीन विकेट से मैच...