सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- सुलतानपुर,संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजना के तहत वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले राजकीय विद्यालयों में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह और जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ.मनोज कुमार तिवारी की ओर से दो मेधावियों को टैबलेट प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2024 में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दोनों छात्र राजकीय इंटर कॉलेज के हैं। कक्षा 10 में आयुष कुमार ने 92.16 प्रतिशत तथा कक्षा 12 में शनि कुमार यादव ने 91.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक...