रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- सितारगंज। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को सितारगंज के तीन मेडिकल स्टोर में संयुक्त रूप से छापेमारी की। औषधि निरीक्षकों ने लाइसेंस, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति, दवाओं की एक्सपायरी और सीसीटीवी कैमरे की जांच की। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल वैलिडेशन अभियान के तहत निरीक्षण किया गया। इसमें दो मेडिकल स्टोर की दवाओं की सैंपलिंग कराई गई। वहीं, एक स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति और लाइसेंस न मिलने के कारण उसे अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया। इसी दौरान अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि सिसैया स्थित एक क्लीनिक को भी दस्तावेज पेश करने तक बंद किया गया है। टीम में औषधि निरीक्षक निधि शर्मा, शुभम कोटनाला और मयंक नैनवाल शामिल रहे।

हिंदी ...