लखीमपुरखीरी, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र में हफ्ते भर के भीतर हुई दो में से एक भी चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। कस्बे से हुई कई बाइकों की चोरी भी अभी तक अनसुलझी हैं। इलाके के बंगलहा कुटी गांव में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री रमा विश्वकर्मा के घर घुसे चोर करीब तीन लाख के जेवर और नगदी पार कर ले गए थे। इसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अभी इस मामले में कोई प्रगति नहीं कर सकी है। इसी तरह खैरहनी गांव के शारदा प्रसाद और दिलीप के घरों में घुसे चोरों ने पांच लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। कोतवाल महेश चंद्र का कहना था कि अज्ञात चोरियों के खुलासे में वक्त लगता है। रिपोर्ट दर्ज करके लगातार छानबीन की जा रही है। जल्द चोरियों का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...