बरेली, मई 9 -- बरेली के एग्जीक्यूटिव क्लब में शुक्रवार को आयोजित उद्यमी समाधान दिवस में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उद्यमियों की दिक्कतों को तय समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए। हालांकि कार्यक्रम में सवाल-जवाब के सत्र में कई बार नंदी भड़क गए। उद्यमियों की परेशानी सुनकर कभी उन्होंने अधिकारियों को हड़काया तो दो अधिकारियों पर कार्रवाई और एक को जांच के बाद निलंबित करने के निर्देश दिए। दरअसल, बरेली-मुरादाबाद मंडल के उद्यमियों की परेशानियों का त्वरित निस्तारण करने के लिए शुक्रवार को प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उनसे सीधा संवाद किया। इसमें उद्यमियों ने खुलकर अपनी बातों को रखा। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में सवाल जवाब के सत्र में अमरोहा के उद्यमी जीके शर्मा ने कहा...