बलरामपुर, अक्टूबर 27 -- श्रीदत्तगंज,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के जिगना में नवनिर्मित राजकीय इंटर कॉलेज का हस्तांतरण अटका हुआ है। घटिया निर्माण की जांच को गठित तीन सदस्यीय टीम अभी तक कॉलेज भवन की जांच कर रिपोर्ट डीएम को उपलब्ध नहीं कराई है। जबकि टीम गठन को दो माह से अधिक समय हो चुका है। लापरवाह अफसरों की वजह से कॉलेज संचालन से जुड़ी अन्य औपचारिकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। इसको लेकर भी क्षेत्र के लोगों की ओर से लगातार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के पटल पर मामला रखा जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ब्लॉक क्षेत्र के जिगना में वर्ष 2021 में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण को हरी झंडी मिली थी। तीन करोड़ रुपये भी कार्यदाई संस्था को आवंटित किया गया था। भवन लगभग बनकर तैयार हो गया है,लेकिन ग्रामीणों की ओर से निर्माण मानकों के अनुरूप न...