हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग में तैनात अरुण कुमार वर्मा की मौत के मामले में आए दिन नई-नई परत खुल रही हैं। शनिवार को मोहल्ला राजनगर निवासी मीना वर्मा परिजनों के साथ नगर पालिका और एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। वहीं एसडीएम ने मीना वर्मा की पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है। नगर पालिका के अधिकारी मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर जांच कर रहे हैं। नगर पालिका में पहुंची मीना ने दावा किया कि वह अरुण कुमार वर्मा की असली पत्नी हैं। 26 नवंबर 2001 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार उनकी शादी अरुण कुमार वर्मा से हुई थी। गोपेश्वर में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी के पद पर तैनात रहते हुए अरुण समय-समय पर घर आते थे। एक जून 2024 को जब अरुण की मृत्यु हुई तो उसकी सूचना पीडि़ता को मिला। उस समय सीएचसी कर्णप्रयाग के अध...