कटिहार, जुलाई 23 -- मनिहारी नि स नदी के पानी डूबने से हुई दो लोगो के मौत के उपरांत मंगलवार को सीओ निहारिका ने आश्रितो को चार चार लाख का चेक दिया । सीओ ने बताया कि नगर के वार्ड एक की मृत्तिका के आश्रित मेघा देवी तथा मनिहारी पुरानी हाट वार्ड बारह के आश्रित किशोर राय को चार चार लाख रुपए का चेक दिया गया है। सीओ ने कहा कि यह राशि आपदा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा की इस राशि से किसी बिचौलिया को कुछ भी नही देना है। अगर कोई बिचौलिया रूपये का मांग करता है तो इसकी सूचना दें कारवाई होगी। मौके पर प्रधान लिपिक अंजारूल हक, खालिक ,मिथुन कुमार, अमन खान आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...