नवादा, जून 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हिजरी साल के पहले माह पर होने वाले आयोजन के तहत दो मुहर्रम पर यानी शनिवार की शाम को मिट्टी लाने की रस्म अदा की गयी। अकीदतमंदों ने मिर्जापुर स्थित तबर्रुखगाह से मिट्टी लाकर विभिन्न इमामबाड़ों पर रखा और फातेहा किया। मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने शहर के मिर्जापुर में मोहर्रम के मिट्टी लेने की स्थान तबर्रुखगाह जाने के क्रम में ढोल-बाजे के बीच जुलूस की शक्ल में रवानगी की। अब इसके बाद पांच मुहर्रम को भी मिट्टी लाने की रस्म निभाई जाएगी। इसके साथ ही मुहर्रम को लेकर मुस्लिम धर्मावलम्बी आशूरा की तैयारी में जुट गए हैं। प्रतीकात्मक ताजिया का निर्माण का कार्य विभिन्न मोहल्लों में शुरू हो गया है। नेशनल इस्लामिक फेस्टिवल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेजाम खान कल्लू ने बताया कि सभी ताजियादार प्रशासनि...