अररिया, नवम्बर 16 -- हाजी जियाउर्रहमान परिवार के आबिद लगातार तीसरी बार बने विधायक अजीमुद्दीन परिवार की शगुफ्ता नहीं कर पाई कारनामा, लगातार दूसरी हार अररिया, संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के छह सीटों के परिणाम का एक दिलचस्प पहलू ये है कि जिले के दो मुस्लिम सियासी घराने फेल हो गए। जबकि एक ने लागतार तीसरी जीत दर्ज की। गौरतलब है कि जिले की मुस्लिम सियासत में तीन घरानों का लंबे समय तक दबदबा रहा है। जिले की राजनीति में राज्य के पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक के साथ साथ एमएलसी रह चुके स्व अजीमुद्दीन परिवार का लंबे समय तक दबदबा रहा है। एक मायने में वो दबदबा आज भी बरकरार है। क्योंकि पंचायत राज की राजनीति में उनके परिवार का अब भी दबदबा है। पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद से ही या तो स्वर्गीय अजीमुद्दीन के पुत्र आफताब अजीम या उन्ही...