गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर। गोरखनाथ खंड में सूरजकुंड उपकेंद्र के कंप्लेंट सेंटर के समीप मेगा कैंप का आयोजन किया गया। संविदा कर्मियों के 20 टीम बनाकर के उपभोक्ताओं के परिसर पर शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इस बीच मीटर में अनियमितता की जांच के दौरान 163 की जांच की गई। इसमें दो मीटरों से बिजली चोरी की जा रही थी। मामले में दोनों उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए 15 लाख से अधिक का बकाया भी वसूला गया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता शहरी लोकेन्द्र बहादुर सिंह, अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी, परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...