मधेपुरा, अप्रैल 20 -- मधेपुरा। मधेपुरा स्टेशन से सफर करने वाले यात्री परेशानियों से जूझने को मजबूर हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों की कमी के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव मात्र दो मिनट रहने के कारण सामान लेकर यात्रियों के लिए अपने कोच तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थित में बहुत से यात्री मधेपुरा के बजाय सहरसा स्टेशन से सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, वश्विवद्यिालय मुख्यालय और वद्यिुत रेल इंजन फैक्ट्री रहने के बाद भी मधेपुरा स्टेशन से लंबी दूरी तक यात्रा के लिए कोई सीधी एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा नहीं हैं। मधेपुरा स्टेशन से जयनगर के लिए रात दो बजे जानकी एक्सप्रेस और ढाई बजे पटना के लिए कोसी ए...