कन्नौज, फरवरी 17 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल के आउट सोर्स सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन न मिलने पर सोमवार को कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। इसके चलते किसी भी कर्मचारी ने अस्पताल में साफ सफाई नहीं की। इससे अस्पताल में जगह जगह गंदगी पसरी दिखाई दी। मरीजों को गंदी के बीच में अपना इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सफाई कर्मियों ने बताया कि बीते दो माह से उन्हें वेतन नही मिला है। उन्होंने कई बार वेतन के लिए अपने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही किया गया। पिछले दो माह से वेतन न मिलने से परेशान आउट सोर्स सफाई कर्मियों ने सोमवार को हड़ताल कर दी। किसी भी कर्मचारी ने अस्पताल में साफ सफाई नही की। सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने बताया कि आउट सोर्स सफाई कर्मियों को पिछले दो माह से वेतन न मिलने पर वह हड़ताल कर बैठ गए है। जब...