हरिद्वार, फरवरी 27 -- बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया की बल्ब बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। आक्रोशित कर्मचारी कंपनी में काम करने से पहले धरने पर बैठ गए। कंपनी ने भी कर्मचारियों को एक माह का वेतन एक-दो दिनों में वेतन देने की बात कही है। गुरुवार सुबह सुबह बल्ब बनाने वाली कंपनी के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे। कंपनी मैनेजमेंट से वेतन देने की बात कही लेकिन, उन्हें कोई सटीक जवाब नहीं दिया गया। भीम आर्मी जय भीम के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आक्रोशित कर्मचारी कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ कंपनी गेट पर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...