रुडकी, जून 23 -- भोगपुर गांव निवासी सोनू कुमार ने लक्सर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके पिता सुरेश सैनी (57) का हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। 25 अप्रैल 2025 की सुबह वे अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने और दवाई लाने की बात कहकर घर से निकले थे, मगर वापस नहीं लौटे। दो तीन दिन तलाश करने के बाद उसने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की। लेकिन बुजुर्ग का पता नहीं चला। इसमें अब पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...