किशनगंज, नवम्बर 29 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दो माह से लापता दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हलदावन निवासी और प्राथमिक विद्यालय हलदावन में तालिमी मरकज के रूप में कार्यरत महबूब आलम का शव शुक्रवार को मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक के सालों(पत्नी के भाईयों) पर हत्या का आरोप लगाया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर धनतोला पंचायत के मुलाबाड़ी-पिपला के बीच स्थित एक शीशम बगान में मिट्टी में दबा हुआ शव बरामद किया है। शव काफी हद तक सड़-गल चुका है, और प्रारंभिक तौर पर आरोपी इसे महबूब आलम का शव बता रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद ही मृतक की पहचान और मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। महबूब आलम 20 सितंबर से लापता थे और परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 14 अक्टूबर...