कोडरमा, फरवरी 26 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत बंगाखलार पंचायत के अहराय गांव के दर्जनों आदिवासी कार्डधारियों को दो माह से राशन डीलर द्वारा नहीं दिए जाने को लेकर कार्डधारियों ने प्रखंड पहुंचे और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन की मांग किया। आदिवासी ग्रामीणों ने डीलर द्वारा दो महीने से राशन वितरण नहीं करने और राशन वितरण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों में विजय मुर्मू, शिखर सोर, संजय हेम्ब्रम ने बताया कि जनवरी माह से ही डीलर शिवम टूड्डू द्वारा हमलोग को राशन दो माह से वितरण नहीं किया जा रहा है। इससे घरों में खाने की समस्या हो गई है। मजदूरी कर किसी तरह घर परिवार चलाते हैं। लेकिन दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण दयनीय स्थिति हो गई है। इसलिए प्रखंड पहुंचकर अनाज की मांग किया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिक...