बुलंदशहर, जुलाई 15 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विवि ने फिर से पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी है। कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की संख्या कम देखते हुए विवि द्वारा तिथि को लगातार बढ़ाया जा रहा है। जिले के कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की संख्या 18 हजार के पार हो चुकी है। 14 हजार रजिस्ट्रेशन तो 12 एडेड कॉलेजों में हो चुके हैं। छात्र अब 20 जुलाई तक पंजीकरण करा सकतें हैं। विवि ने फिर से एक और मौका दिया है। 25 जुलाई तक पहली मेरिट आने की उम्मीद है। विवि ने अगस्त में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं चलाने की तैयारी कर रहा है। लगातार रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने से छात्र भी परेशान हैं। तीनों बोर्ड के परिणाम को आए हुए भी दो माह से अधिक का समय हो चुका है। मेरिट न आने से छात्रों को अपने कोर्स ...