लखनऊ, अक्टूबर 27 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा इलाके में स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी के 45 मजदूरों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। मजदूरों ने कंपनी के मैनेजर पर मजदूरी रोकने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मजदूरों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से शिकायत की है, जिसके बाद अधिकारियों ने जवाब तलब किया है। यह मामला नीवा में मेमोरा छावनी के पास स्थित एक ई-कॉमर्स कंपनी से संबंधित है। मजदूरों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब उनका वेतन रोका गया है। इससे पहले भी कई बार उन्हें अपनी मेहनत की कमाई से वंचित किया गया। अखिलेश, अभिषेक, निखिल, राजू और अन्य कई मजदूरों ने बताया कि अक्टूबर में शिकायत दर्ज कराने पर मैनेजर ने 27 अक्टूबर तक सभी मजदूरों को वेतन भुगतान का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी किसी भी मजदूर को भुगतान नह...