बलरामपुर, जून 18 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर दो आधार कार्ड बनाने के केंद्र हैं। पहला बाल विकास परियोजना कार्यालय व दूसरा प्रधान डाकघर। बाल विकास परियोजना कार्यालय में स्थित आधार केन्द्र पिछले दो माह बंद पड़ा है। इस बारे में कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहे हैं। दूसरा केंद्र प्रधान डाकघर में स्थित है, जहां कर्मचारियों की लापरवाही से लोगों को आधार बनवाने के साथ अपडेट कराने के लिए परेशान होना पड़ता है। आधार बनाने के लिए लोग मध्य रात्रि से ही लाइन में लगने लगते हैं। हालांकि केंद्र में रोजाना सर्फि कुछ लोगों का ही आधार से सम्बन्धित काम हो पाता है। देवीपाटन के निवासी आनंद कुमार, बिशनपुर निवासी अफसर, पाटेश्वरीपुरम कॉलोनी निवासी रमेश कु...