गिरडीह, जून 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद में लगभग दो माह से सप्लाई पानी बंद है। सप्लाई पानी बंद रहने के कारण बेंगाबाद और आसपास के गांवों मे पीने के पानी के लिए हाहाकार है। पानी बंद हुए महीनों बीत जाने के बाद भी पीएचईडी विभाग द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों को जल संकट से राहत मिल सके। विभाग के इस रवैए से उपभोक्ताओं मे भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का यह आक्रोश कभी भी भड़क सकता है। पानी सप्लाई चालू होने की आस में लोगों की आंखें पथरा गई है। प्रचंड गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। बेंगाबाद में उत्पन्न भीषण जल संकट से राहत दिलाने में जनप्रतिनिधियों ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस गंभीर समस्या को संज्ञा...