हरिद्वार, जून 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। भूपतवाला की इंद्रा विकास कॉलोनी में करीब पांच हजार की आबादी को मंगलवार को समय से पानी नहीं मिला। लोगों का आरोप है कि दो माह से समय पर पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस कारण लोगों को घरों में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था अपने स्तर से करनी पड़ रही है। इंद्रा विकास कॉलोनी निवासी सीता गोस्वामी, गीता, सुरजीत कौर, बबली, मंजू गोस्वामी, परमी आदि ने बताया कि क्षेत्र में जल संस्थान सुबह और शाम छह से 10 बजे तक पानी की सप्लाई करता था। तीसरी मंजिल पर भी लोगों को बिना मोटर के पानी की सप्लाई होती थी लेकिन पिछले दो माह से पानी सप्लाई के समय में कटौती कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...