बरेली, फरवरी 6 -- सिरौली। नगर के एक मोहल्ले की युवती को दो माह से शोहदे अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहे हैं। राह से गुजरते समय सरेशाम छेड़छाड़ करते हैं, मजबूरी में युवती ने घर निकलना भी कम कर दिया। युवती ने मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कस्बे की एक युवती की मां की मौत हो चुकी थी। पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। युवती अपनी बुआ के साथ कस्बे में रहती है। दो माह से बुआ भी बीमार हैं, वह दिल्ली दवा लेने चली जाती हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि अकेले घर में देखकर मोहल्ले के दो युवक उससे आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजते हैं। युवती के विरोध पर घर से उठाने और जान से मारने की धमकियां देते हैं। दो माह से परेशान युवती का शोहदों ने निकलना मुश्किल कर दिया। पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसक...