बिहारशरीफ, दिसम्बर 29 -- दो माह से नहीं मिल रही डाक की सुविधाचेवाड़ा। प्रखंड की सियानी पंचायत के करंडे गांव के शाखा डाकपाल की मनमानी से लोगों को डाक सेवा से वंचित रहना पड़ रहा है। गांव के राजीव लोचन सिंह, मनोज सिंह, मधुसूदन महतो, राजीव कुमार व अन्य ने बताया कि पिछले दो माह से डाक सेवा के लिए चेवाड़ा मुख्य डाकघर जाना पड़ रहा है। शाखा डाकपाल अजय कुमार ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में घर-घर डाक पहुंचाना संभव नहीं है। दो माह एक व्यक्ति की बहाली हुई थी। लेकिन, वह नहीं आ रहे है। चेवाड़ा के पोस्टमास्टर गौरव कुमार ने कहा कि डाकपाल की मनमानी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...