मैनपुरी, नवम्बर 8 -- कस्बा के मोहल्ला कबीरगंज स्थित सहकारी समिति पर पिछले दो माह से खाद का वितरण नहीं हुआ है। इससे किसान परेशान हैं। धान, गेहूं व आलू की फसल के लिए सबसे जरूरी यूरिया एवं डीएपी खाद की किल्लत से किसान दुखी है और भटक रहा है। प्रशासन भले ही खाद की उपलब्धता होने के दावे करता हो परंतु जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। क्षेत्र के किसान दो माह से खाद की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। किसान आशीष, रामानंद, भूरे, कालीचरन आदि ने बताया कि दो माह बीत गए परंतु खाद नहीं आई। इस संबंध में क्षेत्रीय सहकारी समिति परतापुर के सचिव रविदत्त दुबे ने बताया कि ऊपर से ही खाद नहीं मिल रही है, समिति को जैसे ही खाद मिलेगी, किसानों को बांट दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...