पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पूरनपुर/पीलीभीत। दो माह से स्वास्थ्य सेवाओं में लगे संविदा कर्मियों का वेतन नहीं मिल सका है इसके चलते कर्मियों के घरों में समस्या खडी होने लगी है। पूरे नवरात्रि बीतने के बाद भी उनको वेतन नहीं मिल सका है। ऐसे में जल्द वेतन न मिलने पर संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। जनपद में एनएचएम के तहत कई कर्मचारी तैनात है। न्यूनतम वेतनमान पर सभी काम करते है। ऐसे में वह लोग मात्र मानदेय और सेलरी पर ही आश्रित रहते हैं। इसमें में भी तय समय पर उनको वेतन नहीं मिल पाता है। ऐसे में एक माह का बिलंब भी उनकी दिनचार्या को बदल देता है। परिवार के लोग समस्याओं से मुखातिब होने लगते है। ऐसा ही मामला जिले में देखा जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को अगस्त माह से अभी तक वेतन ही नहीं मिल सका है। ऐसे में न...